रंगिया से अरुणा अग्रवाल
रंगिया। देश के विभिन्न हिस्सों की तरह रंगिया में भी विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रंगिया महकमा प्रशासन द्वारा स्थानीय उच्चतर माध्यमिक खेल मैदान प्रांगण में रंगिया के महकमाधिपति मुनींद्र बरदले ने राष्ट्रीय ध्वज परराया। कार्यक्रम का आयोजन में प्रशासन द्वारा इस वर्ष चार दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया था। इसके अंतर्गत स्वच्छ अभियान, वृक्षारोपण, राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता के अलावा आज गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ गीतांजलि (प्रभात फेरी), राष्ट्रीय गीतो की प्रस्तुति के साथ किया गया, इसके पश्चात विशिष्ट अतिथी महकमाधिपति मुनिन्द्र बरदलै और उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा महात्मागांधी की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण तथा शहीद वेदी पर पुष्पांजलि दी गयी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि महकमाधिपति मुनीन्द्र बरदलै ने राष्ट्रीय ध्वज पहराया साथ ही इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण में सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
मौके पर परेड सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वतंत्रता सैनानियों का अभिनंदन, महकमा के विभिन्न विशिष्ट लोगों को सम्मानित, पुरस्कार वितरण के साथ ही रंगिया के असामरिक अस्पताल में मरीजों और हरिजन बारोबारी एल.पी विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच फल-मूल वितरित किया गया। इसके अलावा दोपहर 2 बजे से हाईस्कूल खेल मैदान में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा सायं 5 बजे राष्ट्रीयध्वज को अवनमितकरण करने के पश्चात सायं 5:30 बजे सरकारी विभागों के प्रांगणों को प्रज्वलित और प्रकाशित किया गया।
महकमाधिपति मुनिंद्र बरदलै द्वारा कार्यक्रम मे सभी के सहयोगिता और उपस्थिती के लिए धन्यवाद दिया गया है। आयोजित कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य ज्योतिष कलिता द्वारा किया गया।आज आयोजित समारोह में स्वतंत्रता सैनानी कृष्ण लहकर, विशिष्ट शिल्पी नरेन शर्मा, रंगिया महकमा के पुलिस अधिकारी कंकन कुमार नाथ, महकमा तथ्य और जनसंजोग अधिकारी हेमंत शर्मा, रंगिया की राजस्व अधिकारी ईमाली बरुआ, महकमा निर्वाचन अधिकारी रिपुंजय नाथ, रंगिया पौरसभा की अध्यक्ष सीमा बैश्य, उपाध्यक्ष फजनूर हक, रंगिया थाना के भारप्राप्त अधिकारी प्रांजल बरुआ सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें