मायुंम बरपेटा रोड शाखा ने मनाया गणतंत्र दिवस - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मायुंम बरपेटा रोड शाखा ने मनाया गणतंत्र दिवस


बरपेटा रोड। मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा द्वारा 71वें गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । स्थानीय श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में सुबह 8:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज उत्तोलन शाखा अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल द्वारा किया गया,  तदुपरांत शाखा के सभी सदस्यों द्वारा एक स्वर में राष्ट्रीय गान गाया गया । इसके पश्चात शाखा के सदस्यों के बीच एक "मारवाड़ प्रीमियर लीग" क्रिकेट प्रतियोगिता एवं वनभोज का आयोजन स्थानीय सरभोग मिनी स्टेडियम में किया गया जिसमें शाखा के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  । तीन टीमों के इस रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान रेंजर्स टीम विजेता रही। शाखा सदस्य युवा केतन गयल क्रमश: दो मैचों के लिए मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मैन ऑफ द मैच सीरीज के 4 पुरस्कार प्राप्त किये । युवा मयंक अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण (fielding), युवा मनीष राठी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और युवा अमित धोरासरिया को दूसरे मैच के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार प्राप्त हुए । शाखा सदस्य युवा पवन मालू, युवा मोहित बैंगानी एवं स्थानीय युवा क्रिकेट प्रशिक्षक संदीप अजीतसरिया का इस पूरे क्रिकेट प्रतियोगिता में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । 

कार्यक्रमम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक विकास चाचान, पंकज झुनझुनवाला,  तापस अगरवाला,  मयंक अग्रवाल तथा वनभोज कार्यक्रम समिति के संयोजक विनीत हरलालका,  राहुल अग्रवाल और संयोजीका टिंकल जैन एवं नंदिता सराफ का विशेष सहयोग रहा। क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान समाज के कई विशिष्ट व्यक्तिगत भी मैदान पर क्रिकेट देखने पधारे, जिन्होंने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। शाखा अध्यक्ष  रवि अग्रवाल एवं सचिव चेतन धिरासरिया ने मंच के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया एवं आशा व्यक्ति कि सभी के सहयोग से इस तरह के और भी कार्यक्रम आगंतुक दिनों में मंच में आयोजित किए जाएंगे। इस  आशाय की जानकारी शाखा उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत महेश्वरी द्वारा दी गई ।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें