बरपेटा रोड। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जेसीआई बरपेटा रोड ने अपने गोद लिए मादुलिझाड़ दक्षिण माछखोवा एलपी स्कूल में 72 बच्चों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों एवं ग्रामीण किसानों के साथ 71 वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से तिरंगा फहरा कर मनाया और गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाइयां दी। उपस्थित सभी शिक्षकों को तिरंगे दुपट्टे से सम्मानित किया और सभी बच्चों में खाद्य सामग्री एवं पेंसिल बॉक्स वितरित किए ।
इसी उपलक्ष में जेसीस के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम "सेल्यूट टू साइलेंट वर्कर्स" के तहत ग्रामीण किसानों को फूलन गमछा से सम्मानित किया एवं उनमें ब्लैंकेट वितरित की गई ।जेसीआई बरपेटा रोड की अध्यक्षा जेसी ममता बांठिया ने बच्चों को गणतंत्र के महत्व के बारे में समझाया और उन्हें संविधान की जानकारी भी दी। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "हम सब किसान भरोसे जिंदा है न कि भगवान"।
कार्यक्रम का संयोजन में जैसी कीर्ति अग्रवाल जैसी मुस्कान जैन का विशेष योगदान रहा और कार्यक्रम को सफल बनाने में जेसी रेखा अग्रवाल जेसी स्वाति पटवारी, जेसी राजीव अजितसरिया जेसी शंकर अग्रवाल, जेसी साक्षी जैन,का भरपूर सहयोग रहा। इस की जानकारी जेसीआई बरपेटा रोड के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें