डिंपल शर्मा
नगांव। नगाँव में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन भवन में आज दिनांक 27 जनवरी 2020 सोमवार को सुबह 8:30 बजे से महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति की स्थापना की गयी । कल रविवार को सर्वप्रथम मूर्ति की विधी-विधान से पूजा अर्चना की गयी । पूजा मूर्ति के दाता संतलाल जी बंका के सुपुत्र सुरेन्द्र बंका व उनकी धर्मपत्नी मनिषा ने करवायी । त्तपश्चात आज मूर्ति की विधीवत स्थापना पं. हरिप्रसाद जी द्वारा करवायी गयी ।
ईस अवसर पर राधारमण खाटुवाला ने संतलाल बंका द्वारा लिखीत उनके उदगार सभा के सम्मुख रखे ।
ईस अवसर पर राधारमण खाटुवाला ने संतलाल बंका द्वारा लिखीत उनके उदगार सभा के सम्मुख रखे ।
ईस अवसर पर संतलालजी बंका क परिवार के साथ ही महाराजा अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, नगाँव के संयोजक सांवरमल खेतावत, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महावीरप्रसाद किल्ला सचिव कमल आलमपुरिया, रघुवीरप्रसाद आलमपुरिया, राधारमण खाटुवाला,शोभाचंद बंका, जगदीशप्रसाद लोहिया , मनोज तोदी,पवन गाडोदिया,प्रदिप केजडीवाल,दिलीप अग्रवाल,नेमीचंदजी डाबडीवाल, ,पवन आलमपुरिया, सीताराम बुधिया ,राधेश्याम लोहिया , जगदीशप्रसाद गिनोडिया, सारंग खाटुवाला, दिनेश शोभासरिया,नरसिंहलाल अग्रवाल व समाज बंधु उपस्थित थे । अंत में ओमप्रकाश जाजोदिया ने सभी को धन्यवाद दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें