डिंपल शर्मा
नगांव। मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के साथ संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन वह देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया , तथा मंच को तिरंगे कपड़े एवं तिरंगे बैलून से सजाया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व शाखा अध्यक्ष संजय पोद्दार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रहलाद राय जी मित्तल का तिरंगा दुपट्टा से अभिनंदन करवाया, सम्मेलन के सचिव ओमप्रकाश जाजोदिया ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत किया, वही युवा मंच के अध्यक्ष अरुण नागरका ने अपने अपने स्वागत भाषण को प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सभी समाज बंधुओं का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए गणतंत्र दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला तत्पश्चात प्रह्लाद राय जी मित्तल के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया राष्ट्रीय गीत का गायन निर्मला आलमपुरिया द्वारा किया गया तत्पश्चात नृत्य के कार्यक्रम में मयंक पोद्दार तथा रिद्धि अग्रवाल ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया वही कृतिका नागरका, जिया खेतान, साक्षी पोद्दार, मीनाक्षी नागरका, आयुषी पोद्दार के ग्रुप नृत्य ने सभी का मन मोहा उपस्थित सभी लोगों ने नृत्य को सराहा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व शाखा अध्यक्ष एवं शाखा सलाहकार संजय गाड़ोदिया के साथ-साथ सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से सल्पाहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल में शाम तक देश भक्ति गीत बजते रहे।
ज्ञातव्य है कि युवा मंच एवं सम्मेलन द्वारा यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है समाज में इस कार्यक्रम का विशेष स्थान है। नगांव तेरापंथ सभा ने गणतंत्र दिवस मनाया ।
26जनवरी को नगांव तेरापंथ सभा ने गणतंत्र दिवस मनाया। नगांव सभा के तत्वावधान में राष्ट्रीय ध्वज श्रद्धा की प्रतिमूर्ति श्रीमती किरण गुजरानी ने फहराया।सभाके अध्यक्ष श्री प्रमोद जी कोठारी ने नमस्कार महामंत्र से शुरूआत की। इस समारोह में मारवाड़ी सम्मेलन , मारवाड़ी युवा मंच, नगांव राजस्थानी युवक संघ,श्री गोपाल गोशाला, तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति, और सभी पदाधिकारी एवंम सदस्य गण उपस्थित थे।राष्ट्रीय गान के संगान व उद्घोधोषो के साथ संघगीत से समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें