गुवाहाटी। 26 जनवरी को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद (सहियुप) ने सोसल वेलफेयर अनाथ आश्रम आमबाड़ी फाटासील में फल एवं खाद्य सामग्री और बेट-बल वितरण किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप अग्रवाल थे उन्हें परिषद के तरफ से असम के परम्परागत असमिया फुलाम गमछा से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सिंह, राष्ट्रीय सचिव महेंद्र प्रजापति, महेश चौधुरी, बृजमोहन प्रसाद, बाला शंकर प्रसाद उपस्थित थे। जिला पद अधिकारी में अध्यक्ष हरिसंकर साह, राजमंगल महतो, मुकेश कुमार, कृष्णा कुमार, छोटू, माधुरी ककोटि, कोसल कुमार, शुशील कुमार, राम पुनीत यादव, राहुल सिंह, भानु शर्मा, असीस महतो, सुनील महतो आदि गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें