बरपेटा रोड़ से जेसी अंजनी कुमार जाजोदिया
बरपेटा रोड ।जूनियर चेंबर इंटरनेशनल बरपेटा रोड द्वारा सोमवार 03 फरवरी को विश्व नैतिकता दिवस पर स्कूल में नैतिकता की शपथ दिलवाई गई । स्थानीय शंकरदेव शिशु निकेतन स्कूल के कुल 1400 बच्चों शिक्षकों एवं उपस्थित अभिभावकों को नैतिकता , ईमानदारी की शपथ ली। इस शपथ में सभी ने संकल्प लिया कि मैं अपने विद्यालय, घर-परिवार और समाज में एक स्वस्थ्य व नैतिक वातावरण का निर्माण करूंगा/करूंगी तथा दुसरो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी और इसका प्रचार प्रसार भी करूंगा/करूंगी। मैं उन सभी सिद्धांतो का अनुपालन करूंगा/करूंगी जिनसे मेरे परिवार और देश के सम्मान में वृद्धि हो, मैं किसी भी प्रकार की धोखेबाजी, असत्य अथवा चोरी के प्रलोभनो से सर्वथा दूर रहुंगा/रहूंगी। मैं जीवन पर्यन्त सर्वोच्च श्रेणी की ईमानदारी , नैतिक मूल्यों और दुसरो के प्रति सम्मान का निर्वहन करूंगा/करूंगी।सभी ने यह शपथ स्वेच्छा तथा व्यक्तिगत प्रतिबद्धता से ली और सभी ने सदा इसके प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अध्यक्ष रामअवतार जी महेश्वरी एवं प्रधानाचार्य नवो कुमार पाठक ने पूर्ण सहयोग दिया ।उल्लेखनीय है कि जेसीस के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत जेसीआई बरपेटा रोड में "ईमानदारी की दुकान"Honesty Shop" स्कूल प्रांगण में लगाई जिसकी शिक्षकों, छात्रों एवं खेल सत्र के दौरान उपस्थित अभिभावकों ने खूब तारीफ की और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर ईमानदारी की खरीदारी का लुफ्त उठाया। इस ईमानदारी की दुकान की विशेषता यह थी कि दुकान में लगाए गए सभी वस्तुओं पर मूल्य लिखा हुआ था और बिना विक्रेता की उपस्थिति के बच्चों ने स्वयं वस्तु लीं और वस्तु का मूल्य "मनी बॉक्स" में स्वयं रखकर इमानदारी का परिचय दिया। इस दौरान कक्षा आठवीं ,नौवीं और दसवीं के बच्चों के बीच एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम ,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार जेसीआई बरपेटा रोड द्वारा दिए गए।
कार्यक्रम में अध्यक्षा जेसी ममता बांठिया ने स्कूल प्रांगण में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं , अध्यापक - अध्यापिकाओं , कर्मचारीयों एवं सभी जेसी सदस्यों का स्वागत किया।निवर्तमान अध्यक्षा जेसी पिंकी सराफ ने बच्चों को नैतिकता एवं इमानदारी के बारे में जानकारी दी। अन्त में सचिव जेसी रीतु सुरेका धीरासरिया ने सभी का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजिका जेसी कृति अग्रवाल एवं सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा। ये प्रेस विज्ञप्ति जेसीआई बरपेटा रोड के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जन साधारण की जानकारी हैतु जारी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें