लॉयन्स क्लब इन्टरनेशनल 322 डी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का लखीमपुर दौरा सम्पँन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लॉयन्स क्लब इन्टरनेशनल 322 डी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का लखीमपुर दौरा सम्पँन्न


लखीमपुर। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन प्रवीण अग्रवाल ने लखीमपुर के दौरे के अन्तर्गत लखीमपुर शहर के  मुख्य मार्ग पर लॉयन्स क्लब लखीमपुर व प्रेरणा क्लब द्रारा आर्थिक रूपसे कमजोर नौ महिलाओं को सिलाई मशीन नि:शुल्क वितरित की गयी।
शाम को गवर्नर के द्वारा दोनों क्लब के ओफिसीयल विज़िट के दौरान होटल और्बीट में सभा का आयोजन किया गया। सभा में लॉयन्स क्लब लखीमपुर के अध्यक्ष माणीकलाल दम्माणी, प्रेरणा क्लब अध्यक्षा मन्दीरा शर्मा चालिहा, क्षेत्रीय अधिकारी छत्तर सिंह गिड़िया के साथ साथ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीण अग्रवाल को आसन ग्रहण करवाया गया। दोनों क्लब के सदस्यों व नव गठित बान्दरदेवा क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक ज्योत्सना मेडक ने सभा का सफल संचालन किया। दोनों कार्यक्रम के व्यवस्था के रूप में गोपाल चौधरी का  प्रयास प्रंशसनीय रहा। डा. रहमान के द्वारा सभासदों को धन्यवाद प्रस्ताव व रात्रीकालीन भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें