राजेश राठी और ओमप्रकाश तिवारी
बसंती बजाज बनी संगठन की नई अध्यक्षा
लखीमपुर।लखीमपुर शहर के मध्य स्थित वासुदेव कल्याण ट्रस्ट के सभागार में आज दोपहर 3:00 बजे लखीमपुर महेश्वरी महिला संगठन द्वारा झंकार 2020 नामक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया था । कार्यक्रम का शुभारंभ महेश्वरी सभा के अध्यक्ष मानिक लाल लाहोटी तथा लायंस क्लब 322 डी के गवर्नर प्रवीण अग्रवाल ने भगवान महेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । तत्पश्चात माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से लखीमपुर में आए लायंस क्लब 322 डी के गवर्नर प्रवीण अग्रवाल का असम की परंपरा के अनुसार फुलाम गमछे से अभिनंदन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारंभ में महेश्वरी महिला संगठन की कार्यकारिणी सदस्यों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके पश्चात 1 मिनट का मौन धारण कर समाज के उन सभी दिव्यांग लोगों को श्रद्धांजलि अर्पण की गई जो आज उन्हें छोड़कर परलोक सिधार चुके हैं ।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के नन्हे नन्हे बाल कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसका उपस्थित समाज बंधुओं ने भरपूर प्रशंसा की । इतना ही नहीं आज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में महेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्षा सरोज मालपानी ने सर्वसम्मति से चयनित संगठन की नई अध्यक्षा बसंती बजाज का फूलाम गमछा पहनाकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिनंदन करते हुए उन्हें पदभार सौंपा । अपने संबोधन में नई अध्यक्षा बसंती बजाज ने अपनी नई कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के नाम एवं पदों की घोषणा करते हुए सभी को साथ में लेकर समाज हित में कार्य कर संगठन को और ऊंचाई तक ले जाने का आश्वासन दिया जिसके लिए कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा साधारण सदस्यों के सहयोग की भी कामना की । महेश्वरी महिला संगठन की नई समिति में बसंती बजाज को अध्यक्षा, सरिता तापड़िया को सचिव, बबीता तोषनीवाल को कोषाध्यक्ष, किरण बजाज को उपाध्यक्ष, ममता गगड़ को सह सचिव, पूजा बाहेती को संगठन मंत्री, सरिता जाजू और सरोज मालपानी को प्रचार मंत्री, सरस्वती देवी राठी को सलाहकार, विजयलक्ष्मी मालपानी को संखलन कर्ता, रंजू मूंदड़ा और अंजू दमानी को सांस्कृतिक मंत्री, गायत्री बजाज, सरिता लाहोटी, गायत्री चांडक और प्रीति झंवर को कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में लेकर नई समिति का गठन किया गया । अपनी अपनी कला प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को संगठन ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के मध्य अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी । आज के इस कार्यक्रम का मंच संचालन महेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री पूजा बाहेती ने किया और अंत में संगठन की ओर से सभी को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें