ओमप्रकाश तिवारी व राजेश राठी
लखीमपुर। तेल बचाओ और पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत भारतीय रेल निगम द्वारा वाॅक मैराथन रैली का आयोजन किया गया । लोगों में तेल बचाओ और पर्यावरण स्वच्छ रखो का संदेश इस अभियान के तहत पहुंचाया गया । इस रैली का आयोजन भारतीय तेल निगम के लखीमपुर बिक्री क्षेत्र के अधिकारी नीतूमनी दास द्वारा किया गया। लखीमपुर जिला के अतिरिक्त उपायुक्त विपुल कुमार दास ने झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ किया। इस रैली में लखीमपुर के जागरूक लोगों के अलावे शहर के मध्य स्थित सर्वेश्वर बरुआ उत्तर लखीमपुर हिंदी विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भी उत्सुकता पूर्वक हिस्सा लिया। प्रारंभ में अतिरिक्त उपायुक्त की का असमिया पारंपरिक तरीके से गुलाम गमछा द्वारा ओम प्रकाश तिवारी द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर इस रैली में सम्मिलित होने वाले सैकड़ों सभी सदस्यों को भारतीय तेल निगम द्वारा एक एक टी-शर्ट तथा एक - एक टोपी दी गई ।
लखीमपुर के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल के मैदान से प्रारंभ होने वाली यह रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल के मैदान में आकर समाप्त हुई ।जहां रैली में उपस्थित सभी लोगों को भारतीय रेल निगम द्वारा पैकेट जलपान खिलाया गया। अंत में भारतीय तेल निगम के लखीमपुर विक्री क्षेत्र के अधिकारी नीतूमनी दास ने उपस्थित सभी लोगों तथा छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते हुए रैली के समाप्ति की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें