हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही डेढ़ बजे तक स्थगित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही डेढ़ बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और उसके विरोध में हो रहे प्रदर्शन के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही डेढ़ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल की घोषणा की। प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान कांग्रेसतृणमूल कांग्रेस समेत अन्य दलों के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर सीएए के विरोध में नारे लगाने लगे। शोरगुल और हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रही। इसी बीचवित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर जब अपने मंत्रालय से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए उठे तो विपक्षी सदस्यों ने उनका विरोध करते हुए  “ गोली मारना बंद करोदेश को तोड़ना बंद करो।” के नारे लगाने लगे।

उल्लेखनीय है कि ठाकुर ने हाल ही में एक चुनावी सभा में नारा लगाया था कि देश के गद्दारों कोगोली मारो..
बहरहालविपक्षी सदस्यों के नारे और शोरगुल के बीच ही ठाकुर ने अपने सवालों का जवाब दिया।

एआईएमआईएम के असद्दुदीन ओवैसी ने प्रश्नकाल के दौरान मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल से सवाल करते हुए कहा कि हम तमाम जामिया के बच्चों के साथ हैं। ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है। ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गईबेटियों को मार रहे हैं। शर्म आनी चाहिए इनकोबच्चों को गोलियां मार रहे हैं।” इसी बीचअध्यक्ष ने प्रश्नकाल के समाप्त होने और शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होने की घोषणा कर दी।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शाहीन बागजामिया समेत अलग-अलग स्थानों पर सीएए के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के आम लोग संविधान को बचाने के लिए विरोध कर रहे हैंवे  हाथ में संविधान लिए और राष्ट्रगान गाते हुए विरोध कर रहे हैं लेकिन उन पर निर्दयता से कार्रवाई की जा रही है।

बिरला ने विपक्षी सदस्यों को अपनी सीट पर लौटने के लिए कहा किंतु उनके द्वारा अनसुना किए जाने और सदन में शोरगुल व हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष ने बैठक डेढ़ बजे तक के लिए स्थगित कर दी।(हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें