रंगिया: 12 फरवरी से राष्ट्रीय एकीकरण शिविर - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया: 12 फरवरी से राष्ट्रीय एकीकरण शिविर


                        रंगिया से अरूणा अग्रवाल

मंत्री भवेश कलिता ने की महकमा प्रशासन के साथ विशेष बैठक

रंगिया। भारत सरकार के युवा परिक्रमा और खेल मंत्रालय के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से तथा रंगिया महकमा प्रशासन के सहयोग से आगामी 12 फरवरी से 16 फरवरी तक पांच दिवसीय कार्यक्रमों के साथ रंगिया के स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान प्रांगण में 'राष्ट्रीय एकीकरण शिविर' का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में भारतवर्ष के अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्नाटक, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा सहित असम के 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे। शिविर में योगाभ्यास, भाषा विनिमय, सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम, क्षेत्र भ्रमण, सांस्कृतिक शोभायात्रा  आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। इस कार्यक्रम के आयोजन के संदर्भ में आज असम के सिंचाई तथा शिक्षा विभाग के मंत्री भवेश कलिता ने रंगिया के महकमाधिपति कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। रंगिया के महकमाधिपति मुनींद्र बरदलै के संचालन में तथा रंगिया महकमा के सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में मंत्री भवेश कलिता ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और लोगों को एकांतिक प्रचेष्ठा से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से अवगत कराया ।

बैठक को संचालित करते हुए रंगिया के महकमाधिपति मुनिंद्र बरदलै ने प्रत्येक विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक पालन करते हुए कार्यक्रम मे सुचारू रूप से सहयोगिता की कामना की। इस बैठक में रंगिया पौर सभा की अध्यक्षा सीमा बैश्य, महकमा निर्वाचन अधिकारी रिपन ज्योति नाथ, महकमा के सहकारी आयुक्त जयंत कुमार दास और चंपक डेका, महकमा के तथ्य और जनसंयोग अधिकारी हेमंत कुमार शर्मा, महकमा के कोषागार अधिकारी राजकुमार पाठक, जन-स्वास्थ्य और कारिकरी विभाग के कार्यवाही अभियंता पराग मनी बोरा, नेहरू युवा केंद्र कामरूप जिला के समन्वयक तापस कुमार प्रमाणिक, भूमि संरक्षण विभाग के रेंज अधिकारी सेमीना हक, मीन उन्नयन अधिकारी चंदना शर्मा, एपीडीसीएल दिगंत डेका, रंगिया खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण चंद्र राभा, भाजपा उत्तर कामरूप जिला के सचिव सुबल पाल, भाजपा राज्यिक काउंसिल सदस्य भवेश डेका सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें