गुवाहाटी । मारवाड़ी युवा मंच, बरपेटा रोड शाखा द्वारा हाऊली स्थित बी एच कालेज मे रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 26 यूनिट्स रक्तदान किया गया । बरपेटा स्थित फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम के निरीक्षण में यह शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर में संग्रह हुआ रक्त बरपेटा मेडिकल कॉलेज को जरूरतमंद रोगियों के लाभ हेतु सौंप दिया गया । शिविर का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डा भूषण चंद्र पाठक द्वारा किया गया । अपने संबोधन में पाठक ने बरपेटा मेडिकल कॉलेज से आई टीम एवं मारवाड़ी युवा मंच, बरपेटा रोड शाखा के सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और इस नेक कार्य के लिए सभी को अनेकानेक साधुवाद दिया । उन्होंने रक्तदान संबंधित विषय पर अपने विचार छात्रों छात्राओं के बीच रखें और इसकी महत्वता के बारे में उनको जानकारी दी ।
शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाला ने इस नेक कार्य हेतु सभी रक्तदाताओं एवं बरपेटा रोड शाखा के सभी युवा साथियों को इस सराहनीय योगदान के लिए बहुत बहुत साधुवाद प्रेषित करते हुए यह अपेक्षा की है की भविष्य में भी सभी का सहयोग यूँही मिलते रहेगा । इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में इस शिविर के संयोजक तपेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल और मयंक अग्रवाल का भरपूर सहयोग रहा ! जागरूकता सभा का संचालन मंच सचिव चेतन धीरासरिया ने किया ! इस अाशय की जानकारी शाखा के प्रचार-प्रसार सचिव पवन पारीक द्वारा दी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें