डिंपल शर्मा
नगांव।नगांव में होली का त्योहार जमकर मनाया गया।लोगों ने होली को लेकर एक दुशरों को शुभकामनाएं दी और गले मिलते हुये रंगों के इस त्यौहार को सादगीपूर्ण तरीके से मनाया।इसी क्रम में शहर के हैबरगांव बाजार लोहा पट्टी में होली के अवसर पर रंगारंग कार्यकर्मों का आयोजन सम्पन हुवा।पट्टी के संजय पौद्दार,पप्पू खेतान,अरुण नागरका,पवन किल्ला,मुकेश पौद्दार समेत अनेक युवाओं के नेतृत्व में आयोजित इस गोठ में कार्यक्रम की शुरुआत में नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा राजस्थानी लोक संस्कृति के गानों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गयी।मुख्य अतिथि के रूप में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएल मीणा उपस्तिथ थे।श्री मीणा का असमिया लोकसंस्कृति के अनुसार जापी,गमोछा पहनाकर आयोजन समिति द्वारा स्वागत किया गया।मंच संचालन संजय पौद्दार और पवन किल्ला द्वारा किया गया।चंगों के विशेष आयोजन के तहत कार्यक्रम में विशेष तौर पर डिब्रूगढ़ की गायिका लूसी घोष एंड पार्टी को आमंत्रित किया गया।जिसमें लोगों ने झूमते गाते हुए मध्यरात्रि तक कार्यक्रम का लुप्त उठाया।अंत मे रात्रिभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
नगांव के श्री श्याम धाम में होली के अवसर पर आयोजित हुए श्री श्याम संग होली कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने सपरिवार भाग लिया । इस अवसर पर श्याम भक्तों ने बाबा के चल शीश के चरणों मे गुलाल व फुलों की होली खेली। श्री श्याम सेवा समिति के तत्वधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों ने बाबा श्याम के भजनों पर नृत्य करते हुए होली खेलते हुए एक दूसरों को अबीर गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी। भक्तों के लिए श्री श्याम रसोई में बने भंडारे की भी व्यवस्था की गई।देर दोपहर तक यह कार्यक्रम चलता रहा और होली के अवसर पर ऐसा लग रहा था कि मानो खाटू श्याम मंदिर में ही होली खेली जा रही थी।होली के अवसर पर शहर की ह्रदय स्थली मारवाड़ी पंचायत भवन में रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन संपन्न हुआ। शाम को होलिका दहन के पश्चात भवन के परिसर में सार्वजनिक गोठ का आयोजन धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
राजस्थानी संस्कृति से सरोबार चंगों की थाप और इसकी थाप के साथ डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं के पैर का अनूठा संगम इस कार्यक्रम में देखने को मिला। इस कार्यक्रम स्थल पर होली के दिन सामूहिक होली खेलने का आनंद भी लोगों ने जमकर उठाया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और होली के इस कार्यक्रम को यादगार बनाया। इसी क्रम में शहर की तेलियापट्टी चारआली पर भी युवाओं द्वारा रंगारंग होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चंग की धमाल के साथ इलेक्ट्रॉनिक डीजे की बीट पर नाचते हुए युवाओं ने होली के गीतों का आनंद लिया यह पहला मौका था कि तेलियापट्टी चारआली में वर्षों बाद इस तरह का आयोजन आयोजित किया गया। साथी शहर की ढाकापट्टी स्थित गेलेक्सी अपार्टमेंट रेजीडेंसी में भी होली का धमाल रहा।जहां शंकर वर्मा एंड पार्टी ने अपने ठेठ मारवाड़ी अंदाज में चंगों की थाप पर मारवाड़ी लोकगायिकी की शानदार प्रस्तुति देकर आयोजन में चार चांद लगा दिए।इसी तरह शहर के कमला और अच्चयुत रेजीडेंसी में भी होली की धमाल देखने को मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें