स्‍टेट बैंक ने खाताधारकों को दिया बड़ा तोहफा, मिनिमम बैलेंस का झंझट खत्‍म - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

स्‍टेट बैंक ने खाताधारकों को दिया बड़ा तोहफा, मिनिमम बैलेंस का झंझट खत्‍म

नई दिल्‍ली/मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र और देश के सबसे बड़े स्‍टेट बेंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों (खाताधारकों) को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने बुधवार को सभी तरह के सेविंग अकाउंट पर एवरेज मंथली बैलेंस (एएमबी) रखने की अनिवार्यता को खत्‍म कर दी है। 

बैंक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैंक ने ये कदम ग्राहकों को परेशानी मुक्त बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने एवं देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। स्‍टेट बेंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के इस फैसले से 44.51 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा। 
उल्‍लेखनीय है कि इस वक्‍त एसबीआई के मेट्रो, सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को अपने अकाउंट में क्रमशः 3 हजार, 2 हजार और एक हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है। स्टेट बैंक मंथली बैलेंस को मेंटेन नहीं करने पर ग्राहकों से पेनाल्टी भी वसूलता है, जो अब उसे नहीं देना होगा।  
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने इस घोषणा का ऐलान करते हुए कहा कि इससे हमारे मूल्‍यवान ग्राहकों की मुस्‍कान और बढ़ जाएगी। उन्‍होंने बताया कि एएमबी को माफ करना बैंक का एक महत्‍वपूर्ण कदम है, जो एसबीआई के ग्राहकों को अधिक सुविधा मुहैया कराने और बेहतर बैंकिंग अनुभव के लिए उठाया गया है। उन्‍होंने कहा कि इससे और बड़ी संख्‍या में ग्राहक एसबीआई से जुड़ेंगे ओर उनका विश्‍वास और मजबूत होगा। (हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें