शिलांग: हनुमान प्रसाद पोद्दार की जन्म तिथि मनाई गई - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

शिलांग: हनुमान प्रसाद पोद्दार की जन्म तिथि मनाई गई


सुशील दाधीच

शिलांग। वो व्यक्ति महान् विभूतियों की गिनती मे आते हैं जिनके जाने के बाद भी लोग उनके पदचिन्हों की पुजा ओर गुणगान करते हैं उन्ही मे से एक थे  हनुमान प्रसाद पोद्दार।जिनका का जन्म स्थान शिलांग को ही माना जाता है ओर लोग उनको सुबह की किरणो के साथ याद करते हैं। वो परिवार भी बिरले ही होते है जो भुमि का दान करते हैं। भाईजी हनुमान प्रसाद जी पौदार की गीता वाटिका के लिए शिलांग के गाड़ी खाना इलाके के चुना गोदाम में स्थित श्री भगवती प्रसाद गोयन्का के द्वारा संत श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार चेरिटेबल ट्रस्ट को गीता वाटिका के लिए भूमि प्रदान की गई है। जहां पर संत श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार जी पोद्दार की स्मृति मे गीता वाटिका  मंदिर का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए कुछ दिनों पहले ही आधारशीला रखी जा चुकी है। सोमवार को उसी स्थान गाडीखाना चुना गोदाम मे हनुमान प्रसाद जी पोद्दार की जन्म तिथि मनाई गई। जिसमे समाज के गणमान्य लोगो एवं महिलाओं ने भाग लेकर भाईजी को याद किया एवं उनका जन्मोत्सव मनाया। सभी ने हनुमान प्रसाद जी पोद्दार को नमन् करते हुए भुमि प्रदाताओं के परिवार जनो एवं भगवती प्रसाद गोयंका को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें