काला हिरण शिकार प्रकरण: अभिनेता सलमान खान को 28 सितम्बर को कोर्ट में पेश होने का आदेश - Rise Plus

NEWS

rise+plus+png

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया

.com/img/a/

Post Top Ad

काला हिरण शिकार प्रकरण: अभिनेता सलमान खान को 28 सितम्बर को कोर्ट में पेश होने का आदेश

RisePlusLive

जोधपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। काला हिरण शिकार व आर्म्स एक्ट प्रकरण में उन्हें अगली सुनवाई तिथि 28 सितम्बर को जोधपुर की कोर्ट में पेश होना होगा। जिला एवं सेशन न्यायालय(जोधपुर जिला) में सोमवार को हुई मामले की सुनवाई में सलमान खान को अगली सुनवाई तिथि पर कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया। 

जिला एवं सेशन न्यायालय(जोधपुर जिला) में सोमवार को सलमान की याचिका पर काला हिरण शिकार प्रकरण व राज्य सरकार की याचिका पर आर्म्स एक्ट प्रकरण की सुनवाई पूरी नहीं हो पाई और सलमान को अगली सुनवाई तिथि पर खुद कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया। 

फिल्म हम साथ साथ है से चल रहा मामला:
जोधपुर में अक्टूबर 1998 में अपनी फिल्म हम साथ-साथ है की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर शहर से सटे कांकाणी गांव की सरहद में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था। इस मामले की करीब दो दशक तक चली सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने सलमान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। जबकि इस मामले में सह आरोपित अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू व सोनाली बेन्द्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था। सजा सुनाए जाने के बाद सलमान को जेल भेज दिया गया था। फिलहाल वे जमानत पर बाहर है। सलमान ने ट्रायल कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दे रखी है। इसी तरह वर्ष 1998 में सलमान पर लाइसेंस की अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद हथियार रखने का आरोप लगा था। बाद में सलमान को इस मामले में बरी कर दिया गया। राज्य सरकार ने ट्रायल कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दे रखी है। (हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें