गुवाहाटी। राज्य में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे नेता व कार्यकर्ताओं का पाला बदलने के सिलसिला आरंभ हो गया है। इस कड़ी में सोमवार को विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत अन्य कई पार्टियों के नेता भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल हो गए।
राजधानी के हेंगराबारी स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजयेपी भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए राज्यवासियों के हितों के लिए काम करने का आह्वान किया।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता हेमंत कुमार नेउग, बीपीएफ की केंद्रीय सांगठनिक सचिव रूमी दास, युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव इंदर सिंह, युवा कांग्रेस के कलियाबर जिला कार्यकारी सदस्य एवं अनुसूचित जाति विकास परिषद के जयं हजारिका, युवा कांग्रेस के गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व महासचिव महेंद्र हजारिका, युवा कांग्रेस के पूर्व गुवाहाटी विधानसभा क्षेत्र के सचिव जयदेव बसुमतारी, कलियाबर जिला कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव भास्कर ज्योति बरुवा और ताई आहोम विकास समाज की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष मानव ज्योति गोगोई शामिल हैं।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सांगठनित सचिव फणींद्र शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें