पूजा माहेश्वरी
कुछ लोगो के प्रहार से पुलिस जवान घायल
नगांव। कल सुबह लगभग 6 बजे नगांव शहर के मरीकलंग पुलिस चौकी के पुलिस जवान पर कुछ लोगों ने प्रहार करके उसे घायल कर दिया। समाचारों में बताया गया कि रतन मुक्तियार नामक पुलिस कांस्टेबल ने मास्क नहीं पहनने वाले कुछ लोगों को मास्क नहीं पहनने के कारण टोका। इसी पर बहस आरंभ हो गई और उन लोगों ने पुलिस कांस्टेबल पर प्रहार कर दिया और पुलिस कांस्टेबल रतन मुक्तियार जख्मी हो गया। इसी को लेकर मोरीकलंग क्षेत्र में रविवार की सुबह उत्तेजनामय परिवेश हो गया। बाद में आला पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर स्थिति को सभांला और जख्मी पुलिस कांस्टेबल को नगांव भोगेश्वरी फूकननी नागरिक चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा। उक्त घटना में पुलिस ने चार लोगों को शिनाख्त किया है। पुलिस कांस्टेबल से मारपीट करने वाले जिन चार लोगों को पुलिस ने पहचान की है उन्हीं में से एक अजित सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले कर पुछताछ कर रही है। इस घटनाक्रम के तीन अन्य आरोपी में मनोज चौहान, मिंटु और वीरेंद्र सिंह शामिल होने की बात पुलिस ने बताई है। इसमें वीरेंद्र सिंह दुध का व्यवसाय करता है और जिससे पुलिस कांस्टेबल के साथ मास्क नहीं पहनने को लेकर बहस की सुरुआत हुई बताते हैं। बाद में इस बहस में कुछ लोगों के जुड़ जाने से बात मारपीट तक पहुंच गई। पुलिस जिन ओर तीन लोगों की पहचान कर चुकी है समाचार भेजें जाने तक वे पुलिस की पहुंच से बाहर है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें