नगांव में शिल्पकारों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव में शिल्पकारों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई

 


पूजा माहेश्वरी

विधायक रुपक शर्मा ने अपनी ओर से आक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान किया 

नगांव। शहर की अग्रणी समाजिक सांस्कृतिक संस्था 'सृष्टि' के सौजन्य से कोविड से उत्पन्न परिस्थिति में आर्थिक समस्या का सामना कर रहे शिल्पीयों को अत्यावश्यक सामग्री का वितरण किया गया। नगांव बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए नगांव सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रुपक शर्मा ने कहा कि'कोविड से उत्पन्न परिस्थिति द्वारा अन्यान्य कर्मक्षेत्र मे जुडे लोगों के जैसे शिल्पी लोगो को भी समस्या का सामना करना पड रहा है। इस संकट के समय मे 'सृष्टि' द्वारा शिल्पीयो को कुछ राहत देने की कोशिश की गई है। सृष्टि का यह कदम सही में प्रशंसनीय है। विधायक श्री शर्मा ने कोविड  महामारी के समय सभी को सतर्क रहने के साथ सरकार द्वारा जारी एसओपी  को सभी को मानकर चलने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में शिल्पियों ने मधुर संगीत की धुन मे समां बाधकर सभी को मोहित किया। सृष्टि की तरफ से दिव्य ज्योति सैकिया और रंजीत बोरा के संचालन में करीब 160 वाद्ययंत्री, शब्दयंत्री, गायकों और अभिनय शिल्पीयों के बीच अत्यावश्यक सामग्री का वितरण किया गया। इसके अलावा विधायक रुपक शर्मा ने कलाकारों के साथ उनके परिवार के सदस्यों को वर्तमान संकट के समय सुविधा के लिए आक्सीजन सेवा आपूर्ति के लिए कंसेन्ट्रेटर प्रदान कियें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें