पूजा माहेश्वरी
नगांव। जिले के सालना वनांचल के तहत एक अवैध लकड़ी लदी टाटा डीआई वाहन और दो अवैध आरा मिल वन विभाग की टीम ने जब्त की। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9:30 बजे चापानला बीट कार्यालय के स्टाफ ने रामटालीआटी के पास चलचली गांव से एक अवैध लकड़ी लदे टाटा डी आई वाहन को जब्त किया। वन विभाग की टीम के आने की खबर लगते ही अवैध तस्कर फरार हो गए। विभाग ने वाहन को जब्त कर अपने कार्यालय ले गई। दूसरी ओर सालना वनांचल की वन विभाग की टीम ने बीती रात 10:00 बजे सामागुडी कावोईमारी और लोटनीट चापरी में अभियान चलाकर दो अवैध आरा मिल को जब्त किया। ये अभियान सालना वनांचल अधिकारी नेपाल मंडल के नेतृत्व में चलाया गया । वन विभाग की टीम के आने की भनक लगते ही सभी तस्कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कावोईमारी में अवैध आरा मिल को किसी अब्दुल खालेक और लोटानीचापरी में किसी नूर महमूद नामक आरोपी चोरी-छिपे चलाता था। वन विभाग की तत्परता ने लोगों की प्रशंसा की है। वन संमंडल अधिकारी वसंथन वी और प्रकृति प्रेमियों ने संतुष्टि प्रकट की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें