अरुणा अग्रवाल
रंगिया। असम के साहित्य-सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गैर-सरकारी संगठन 'आरोहण आर्टिस्ट गिल्ड' के सौजन्य से गत 20 वर्षों की तरह इसबार भी आगामी 7 और 8 सितम्बर को गुवाहाटी जिला पुस्तकालय के सभागार में अथवा कुमार भास्कर नाट्य मंदिर के सभागार में विस्तृत रूप से 21 वां वार्षिक आरोहण पुरस्कार प्रदान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भारतरत्न डॉ भूपेन हजारिका के जन्मदिन के मौके पर आयोजित किये गए कार्यक्रम में पिछले कई बर्षों से सांस्कृतिक जगत से जुड़े रहकर समाज के हित में काम करने की स्वीकृति स्वरूप बाईहाटा चाराली के राजीव लोचन शर्मा को वर्ष 2021 के राज्य के सम्मानजनक आरोहण समाज सेवा पुरस्कार के लिए मनोनीत किया गया है। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न दिशा मे सम्मानित होते आ रहे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा इस बात की जानकारी आरोहण आर्टिस्ट गिल्ड के अध्यक्ष दिलीप नाथ द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन के जरिये दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें