अरुणा अग्रवाल
रंगिया। रंगिया के बीच से गुजरने वाला 31वां राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क दुर्घटनाओं का एक क्षेत्र बन गया है। वाहन चालकों की लापरवाही के कारण यहां आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। यातायात निर्देशों का पालन किए बिना तेज गति से वाहन चलाना कुछ चालकों के लिए एक खेल बन गया है।
रंगिया के पास बालागांव में आज फिर एक सड़क हादसा हुआ। बालागांव के पास एएस 01 एफसी 8981 नंबर के एक ट्रक चालक द्वारा अनियंत्रित ड्राइविंग के परिणामस्वरूप नलबाड़ी की ओर से आ रहे एक स्विफ्ट वाहन (एएस01बीजे5192) को भयंकर रूप से टक्कर मार दी। घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि चालक की जान बच गई है। दुर्घटना होते ही ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया। रंगिया में सड़क हादसों में अबतक समय से पहले कई लोगों ने अपनी जान गवां दी है। फिर भी पुलिस प्रशासन इन लापरवाह चालकों पर काबू नहीं पा सका है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में प्रशासन इस संबंध में क्या कदम उठाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें