पूजा माहेश्वरी
नगांव। 72वे वन महोत्सव का आज नगांव में सफल समापन हुआ। मिली जानकारी के अनुसार नगांव वन संमंडल(टी) के तहत कामपुर रेंज के बरपथार में आज सैकड़ों पौध रोपण किए गए। इस मौके पर नगांव के वन संमंडल अधिकारी वसंथन बी ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। मुख्य अतिथि वसंथन बी ने अपने विभाग के अधिकारीयों व कर्मियों की उपस्थिति में पौधरोपण कर प्रकृति को हरा भरा रखने का आह्वान किया। इस मौके पर कामपुर में वन महोत्सव समापन कार्यक्रम में एसीएफ द्वय शांतनु बरुआ, त्रिदीप रंजन चौधरी, सदर सालना, कठियातली, कामपुर, मोरीगांव, धरमतुल रेंज अधिकारी क्रमशः जयंत गोस्वामी, नेपाल मंडल, दुलाल बरदलै, राजेंद्र सैकिया(प्रभारी) देवव्रत गोगोई, संजीव बदलै आदि उपस्थित थे। इस वन महोत्सव के तहत एक जुलाई से सात जुलाई तक सभी रेंज के तहत स्थानीय लोगों में पौधा वितरण किया गया। उधर सालना वनांचल के तहत सालना, आमलखी, भेलोगुड़ी, अमानी आदि में स्थानीय लोगों में नि:शुल्क पौध वितरण किया गया और कई जगह विभाग द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि इस वैश्विक महामारी के समय में भी नगांव वन विभाग ने जगह जगह वन महोत्सव का आयोजन कर अपने कर्तव्य का पालन करने का भरसक प्रयास किया। नगांव वन संमंडल अधिकारी(टी) वसंथन बी ने अपने सभी अधिकारी कर्मचारियों को वन महोत्सव के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें