निखिल कुमार मुंदड़ा
होजाई। होजाई के जोगीजान में आईटीआई भवन वर्षों से अर्ध निर्मित अवस्था में यूंही पड़ा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में एमएसडीपी योजना के तहत उक्त भवन का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के साथ कई मंत्रियों व अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ था।
आईटीआई भवन की नींव के बाद, होजाई और आसपास के अंचल के लोगों में एक आशा की नई किरण जगी थी कि एक बार जब यह आईटीआई भवन का काम संपूर्ण हो जाएगा और यह सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगा तब स्थानीय युवाओं के साथ-साथ पड़ोसी जिलें के युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा। लेकिन, दुर्भाग्य से, अर्ध निर्मित निर्माण के बाद, अचानक उक्त भवन का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। अब, यह आईटीआई भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में और झाड़ियों से ढका हुआ एक वीरान खंडहर में धीरे- धीरे तब्दील होता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने असम के प्रभावशाली मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा और स्थानीय विधायक रामकृष्ण घोष से आग्रह किया है की उक्त आईटीआई भवन के काम को जल्द से जल्द पूर्ण कर स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर का द्वार खोलें जिसे इस अंचल का तेजी से विकास हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें