गुवाहाटी। पीवी सिंधु ने शानदार मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हरा दिया है। सिंधु ने यामागुची को सीधे सेटों में 21-13, 22-20 से मात दी। कांटे का ये मुकाबला 56 मिनट तक चला। टोक्यो ओलंपिक का आज 8वां दिन है। महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोंहाई ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है। उन्होंने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से मात दी है। लवलीना ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें