अमित नागोरी
गोलाघाट। गोलाघाट पुलिस अधीक्षक डॉ रोबिन कुमार , अतिरिक्त अधीक्षक अंजन पण्डित, डी एस पी माधूर्जय बरुवा के नेतृत्व वाली टीम जिले के विभिन्न स्थानों में अवैध शराब , ड्रग्स के विरुद्ध निरन्तर अभियान चला रही है।
जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को उड़ियामघाट थाने के बिलगांव के पास 30 लीटर अवैध शराब ; बोगिजान थाने के अभ्यजान चाय बागान में 80 लीटर अवैध शराब ; बरपठार थाने के सरूपाभोजा और मिरीगांव में 600 लीटर अवैध शराब और खुमताई में 60 लीटर अवैध शराब नष्ट करने की खबर है । वही देरगांव थाने के बालिजान में 48 आई एम एफ एल बोतल जब्त किया ।
वही गोलाघाट थाने के रँगाजान में 2 कार्टून बीयर जब्त कर राहुल हज़ारिका और बिबेक कोंच को हिरासत में लेने की खबर है।
दूसरी और कोविड प्रोटोकोल भंग करने वालो के विरुद्ध भी पुलिस सख्ती से पेश आ रही है । इस दौरान 1,12,890 रुपये जुर्माना के तौर पे जिले के विभिन्न अंचल में पुलिस ने चलान किया । इस दौरान 16 लोग को कोविड नियम भंग किये जाने के कारण और 17 वाहन जब्त करने की खबर है। पिछले 45 दिनों में गोलाघाट पुलिस ने कुल जुर्माना 52,04,240 रुपये संग्रह किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें