गुवाहाटी। कोरोना संक्रमण की स्थिति में अगर सुधार होता है तो आगामी एक सितम्बर से कक्षा 9वीं-10 और 11वीं-12वीं कक्षाओं की ऑफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूलों को खोला जाएगा। इस संबंध में हमने गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा से चर्चा की थी। हम स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से निर्णय लेंगे। कॉलेज के अंतिम वर्ष में छात्रों की पढ़ाई भी शुरू करने को लेकर भी विचार किया जाएगा। ये बातें शुक्रवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कही।
सेकेंडरी एडुकेशन बोर्ड आफ असम(सेबा) द्वारा घोषित हाईस्कूल के परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शिक्षा मंत्री डॉ रानोज पेगू ने कहा कि परीक्षा का प्रतिशत दर बढ़ा है। इसके बावजूद कॉलेज में विद्यार्थियों के दाखिला लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र विशेष परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह परिणाम परीक्षा के आधार पर नहीं बल्कि आंकड़ों पर आधारित है। 9वीं क्लास के नतीजे भी इसमें जोड़े गये हैं, इसलिए परीक्षा परिणाम का प्रतिशत दर बढ़ गया है। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें