पूजा माहेश्वरी
नगांव। समग्र राज्य के साथ नगांव में भी देश भक्त तरुण राम फूकन की पुण्यतिथि जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई । नगांव जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित सभा में सर्वप्रथम 26 जुलाई को असम मिजोरम सीमा पर शहीद हुए असम पुलिस के वीर सपूतों को एक मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई और वीर सपूतों के लिए सदगति की प्रार्थना की गई। इसके बाद स्वतंत्रता आंदोलन के शहीद देश भक्त तरुण राम फूकन की फोटो के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित जिला उपायुक्त कविता पद्मनाभन द्वारा किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुष्पांजलि अर्पित कर जिला उपायुक्त कविता पद्मनाभन ने देश भक्त तरुण राम फूकन के जीवन पर प्रकाश डाला। देशभक्ति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सभा का संचालन नगांव जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अंकिता गोगोई ने किया । इस सभा में नगांव जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुप कुमार शर्मा, नगांव जिला उप पुलिस अधीक्षक त्रिदीप कुम्बंग, नगांव जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष कनक हजारिका, नगांव मुक्तियोद्धा सम्मेलन के संपादक बाबुल सैकिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।सभा की समाप्ति के बाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अंकिता गोगोई ने नरेन्द्र नाथ दाधरा, नवीन करण, यतिंद्र नाथ हजारिका और रत्ना माला गोहांई नामक चार मुक्ति योद्धाओं के घर जाकर मान पत्र व सैलेंग चादर प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें