अरुणा अग्रवाल
बनाए विभिन्न यांत्रिक उपकरण
रंगिया। रंगिया महकमा के अंतर्गत गुईया पंचायत के चौराकर गांव के अरशाद अली और माफुजा चवणमर के द्वितीय पुत्र शहिद आलम ने तालाबंदी के दौरान विभिन्न यांत्रिक उपकरण का निर्माण किया है। शहीद आलम छटी श्रेणी का छात्र है। बचपन से ही समय का सदुपयोग करने वालें इस छात्र को नयी चीजें बनाने का शौक है। कोरोना के लिए सरकार द्वारा दी गई तालाबन्दी ओर विद्यालय के बन्द के समय का सदुपयोग करते हुए उसने पढ़ने के अलावा खाली समय में विभिन्न चित्र अंकित करने के साथ कार्टून और काठ की विभिन्न यांत्रिक उपकरण तैयार कियें। यह सब करने में छात्र की उसके सहपाठी इनामुल अली और उसके पिता ने काफी मदद की। छात्र का भविष्य एक सफल अभियंता बनने का सपना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें