असम: कोविड-19 के नए दिशा निर्देश जारी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

असम: कोविड-19 के नए दिशा निर्देश जारी

 


गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने आज उदालगुडी में पत्रकारों के समक्ष बोलते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण में कमी आने के कारण नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें 16 अगस्त से अंतर जिला यातायात को खोल दिया जाएगा। सभी जिलों में कर्फ्यू में ढील दे दी गई है। सिर्फ लखीमपुर और गोलाघाट जिले में दोपहर 1 बजे तक दुकानें खुली रहेगी एवं दोपहर 2 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगी। बाकी जिलों में अपरान्ह 4 बजे तक दुकानें खुली रहेगी और शाम 5 बजे से प्रातः 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगी। अगर परिस्थिति इसी तरह सुधरती रहेगी तो 7 अगस्त से शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रह सकेंगी  वरना आगामी 7 दिन तक पुनः समीक्षा करने के पश्चात 16 अगस्त से शाम 6 बजे से दुकानें खुलने लग जाएगी। यह सभी नियम कोविड-19 की सुधरती परिस्थिति पर निर्भर करेंगी। स्कूल  के विषय में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों को 1 सितंबर तक खोल दिया जाएगा। जिसमें दसवीं, फाइनल ईयर, पोस्ट ग्रैजुएट, डिग्री फाइनल ईयर की कक्षा ही शुरू की जाएगी। यह नियम भी कोविड की अच्छी परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। मुख्यमंत्री ने अंत में असम के लोगों से यह अनुरोध किया की आज की परिस्थिति अच्छी से अच्छी सुधर सके इसके लिए सभी को सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही चलना होगा ताकि परिस्थिति जल्द से जल्द सुधरे और लोगों का जनजीवन सामान्य तरह पटरी पर  आ जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें