नगांव: डॉ अनिमा गुहा के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव: डॉ अनिमा गुहा के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

 


 पूजा माहेश्वरी

 डॉ गुहा प्रगतिशील नारीवादी आंदोलन की पथ प्रदर्शक थी 

नगांव। विशिष्ट लेखिका डॉ अनिमा गुहा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज नगांव शहर के मोती राम बोरा उद्दान में भारतीय गण नाट्य संघ,छात्र मुक्ति संग्राम समिति, असम महिला संघ इस्काफ,ए आई, वाई एफ और दष्टवेज नगांव जिला समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में डॉ गुहा को श्रद्धांजलि दी गई । डॉ अनिमा गुहा असम के बौद्धिक जगत की एक उज्जवल नक्षत्र थी। असमीया भाषा साहित्य के लिए उनका उल्लेखनीय योगदान था। डॉ गुहा प्रगतिशील नारीवादी आंदोलन की एक प्रमुख पथ प्रदर्शक थी।उनका निधन असम समाज जीवन के लिए एक अपूर्णीय क्षती है। विशिष्ट व्यक्तियों ने डा गुहा की फोटो के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि सभा में गण नाट्य संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मुलान लस्कर, संपादिका निजरा सैकिया, छात्र मुक्ति संग्राम समिति के उपदेशक मनोज सिंह राजा, इस्काफ के अध्यक्ष खगेन सैकिया, असम महिला संघ की सभानेत्री देवयानी बरुआ, सीपीआई के रातुल बोरा, ए आई वाई एफ के जीतू कुमार नाथ, प्रगतिशील नारी संस्था की मृनाली देवी, समाजसेवी इशान कोच राजवंशी, बाबुल शर्मा, राजेश कलिता, रुपम बोरा, मोहिसीन अहमद, अनिमेष बरुआ, उज्जवल ज्योति दास ,भरत केउट ,दुलाल बोरा और असम कवि सम्मेलन की बेला मोदी आदि विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि डॉ अनिमा गुहा का निधन 29 जुलाई को हो गया था ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें