एटीएमआरएफ के ट्रस्टी और आजीवन सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

एटीएमआरएफ के ट्रस्टी और आजीवन सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित

 


गुवाहाटी। आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन गरल, धारापुर के द्वारा फैंसी बाजार स्थित तेरापंथ धर्म स्थल में अलग-अलग समारोह के दौरान सभी ट्रस्टी एवं आजीवन सदस्यों को प्रतीक चिन्ह आदि से सम्मानित किया गया। ट्रस्टीयों के लिए समारोह प्रातः 10 बजे एवं आजीवन सदस्यों के लिए अपराहन 3 बजे आयोजित किया गया।उल्लेखनीय है कि इस संस्था में 108 ट्रस्टी एवं 138 आजीवन सदस्य है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उत्तम चंद नाहटा एवं मंत्री सुनील कुमार सेठिया ने बताया कि यहां 2016 में आचार्य श्री महाश्रमण जी का ऐतिहासिक चतुर्मास संपन्न हुआ था। गुरुदेव के चतुर्मास के पश्चात सभी ट्रस्ट एवं आजीवन सदस्यों के सक्रिय सहयोग एवं संस्था के पदाधिकारियों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप गरल, धारापुर स्थित तेरापंथ भवन को भव्य रूप प्रदान किया गया है। आज यह भवन शादी, विवाह एवं सामाजिक कार्यों के लिए पूर्ण रूप से बनकर तैयार है। तेरापंथी सभा के पूर्व मंत्री निर्मल कोटेचा एवं तेरापंथ धर्म स्थल नवीनीकरण एवं अनुदान समिति के संयोजक विजय सिंह डागा ने तेरापंथ धर्म स्थल के नवीनीकरण की पूर्ण रूप से जानकारी दी एवं समाज के इस नेक कार्य में जुड़ने का अनुरोध किया।उक्त दोनों अभिनंदन समारोह के संयोजक रितेश खटेड एवं सह संयोजक सुरेश मालू व हितेश चोपड़ा ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से निर्मित यह भवन गुवाहाटी के गिने-चुने भवनों में से एक है। यहां पर शादी विवाह एवं अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके निर्माण में समाज के महानुभावों ने पूर्ण सहयोग दिया। जिसके लिए उन्हें आज सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम के आयोजन में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा गुवाहाटी के अध्यक्ष झंकार मल दुधोडिया, ए टी एम आर एफ के निवर्तमान उपाध्यक्ष रंजीत मालू, उपाध्यक्ष विजय सिंह डागा व विजय राज डोषी, संयुक्त सचिव राजेश सुराणा, कोषाध्यक्ष अजय घोड़ावत आदि का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें