दयानंद सिंह
मोरानहाट। पूरे असम मे भारत रत्न ,सुधाकंठ भूपेन हजारिका का जन्मदिन मनाया जा रहा है। मोरान मे भी जोर शोर से सुधाकंठ का जन्मदिन मना रहे हैं।मोरान थाना के पास असमीया युवा मंच के सौजन्य से उनके सबसे प्रिय गीत गाकर जन्मदिन मनाया गया।वहीं मोरान लायंस क्लब के सौजन्य से कल्याण आश्रम में दोपहर तीन बजे सुधाकंठ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डा.भूपेन हजारिका के चित्र पर मालार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ हुआ। रेडियो आर्टिस्ट अंकिता कलिता ने "मानुहे मानुहर बाबे"और दिल हुम हुम करे गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कल्याण आश्रम के वृद्ध जन भी थोड़ी देर के लिए सब कुछ भुल गए।इस अवसर पर लायन मानसी बोरा, लायन मिनाक्षी गोस्वामी, लायन मृणाल गोस्वामी, लायन श्यामलाल मोर, लायन प्रबीर शर्मा, लायन रुमी भट्ट सहित लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे। बहुत से संगठनों ने संक्षिप्त रूप से सुधाकंठ की जयंती मनाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें