रंगिया: आज पधारेंगे श्री गणपति बप्पा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया: आज पधारेंगे श्री गणपति बप्पा

 


अरुणा अग्रवाल


रंगिया। रिद्धि-सिद्धि के दाता प्रथम पूज्य भगवान श्री गणपति का जन्मोत्सव श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति, रंगिया के तत्वावधान में श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में आज से दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। समिति द्वारा बप्पा के आगमन की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। बस अब इंतजार है संध्या समय का। आज सुखद और मंगलमय वातावरण के बीच भगवान गणेश जी श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में संध्या 8.15 बजे पधारेंगे। गणेश जी के स्वागत को लेकर सभी लोगों में खासा उत्साह है। ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ विधि-विधान से गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। फिर मंत्रोच्चार के बीच उनका पूजन-अर्चन किया जाएगा। वहीं भक्तों द्वारा अर्धरात्रि 12.01 बजे श्री गणेश जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गणेश जी का जन्मोत्सव भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन मनाया जाता है। क्योंकि भगवान गणेश का जन्म इसी तिथि को हुआ था। इस मौके पर आगामी कल यानी 10 सितंबर, शुक्रवार को धार्मिक ध्वजारोहण के साथ सुबह 8.15 बजे कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा। साथ ही गौरी पुत्र गणेश जी की पूजा सुबह 9.15 बजे शुरू हो जायेगी। इसदिन सुबह 11.15 बजे हवन, आरती एवं प्रसाद वितरण तथा सायं 4.15 बजे विशेष मनमोहन झांकियों के साथ चोकचांदनी यात्रा निकाली जायेगी। परंतु इसबार भी  कोरोना का विघ्न बना हुआ है। आशा है गणपति बप्पा इस बार यह विघ्न दूर करेंगे तथा देशभर से कोरोना की तीसरी लहर का भी डर दूर करेंगे और सुख शांति का वातावरण विराजमान करेंगे। भक्त गणेश जी की आराधना कर उनसे आशीर्वाद लेंगे तथा आगे ऐसी आपदा फिर नहीं आए इसके लिए भी प्रार्थना करेंगे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर समिति द्वारा महोत्सव के सभी कार्यक्रमों विशेष सतर्कता बरती जाएगी। कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इसबार सीमित रूप में बड़े उत्साह के साथ श्री गणपति बप्पा का पूजन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें