गुवाहाटी। गुवाहाटी महानगर के गणेशगुड़ी क्षेत्र में स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं की आज प्रातः काल से ही लंबी कतार लग गई थी। हालांकि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए तथा सरकारी दिशा निर्देशों को मानते हुए मंदिर का मुख्य द्वार बंद रखा गया था। श्रद्धालुओं को दूर से ही दर्शन करने की अनुमति थी एवं किसी भी तरह के प्रसाद फूल पत्र आदि चढ़ाने की मनाही थी। उल्लेखनीय है कि इस गणेश मंदिर के प्राचीन गणेश विग्रह को सोने की परत चढ़ा कर स्वर्ण चोला परिधान कराया गया है। जो कि सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें