होजाई में मना हरतालिका तीज का त्यौहार - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई में मना हरतालिका तीज का त्यौहार

 


निखिल कुमार मुंदड़ा


होजाई। सुहाग की रक्षा व मनोवांछित एवं अच्छे (सुयोग्य) वर की प्राप्ति के लिए मनाए जाने वाला त्यौहार हरतालिका (तीज) वृहस्पतिवार को होजाई शहर में धूमधाम से मनाई गई। अपराह्न 4.30 बजे के बाद महिलाएं, युवतियां, नए वस्त्र धारण कर पूजन सामग्री, सुहाग पिटारी आदि लेकर शिवबाड़ी स्थित शिव मंदिर में इकट्ठी हुईं। महिलाओं, युवतियों ने भगवान गणेश, भोले शंकर व माता पार्वती की विधिवत पूजा - अर्चना कर उन्हें प्रसाद चढ़ाया। शिवबाड़ी ( शिव मंदिर ) में पंडित मार्कंडेय तिवारी ने वर्तधारियों के बीच कथा वाचन किया। भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना हेतु निराहार रहकर यह व्रत करती हैं। वहीं युवतियां मनोवांछित वर की प्राप्ति हेतु व्रत रखकर संध्या के समय माता पार्वती, भोले शंकर , गणेशजी की पूजा करती हैं। वहीं घरों घरों में उक्त त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें