अरुणा अग्रवाल
रंगिया। रंगिया वासियों के लिए खुशखबरी यह है कि रंगिया के जटियाभांगरा में सोमवार को जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया। कमलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिगंत कलिता ने लोक स्वास्थ्य व तकनीकी विभाग के रंगिया समंडल के अंतर्गत जटियाभांगड़ा में जल आपूर्ति योजना के तहत आठ योजनाओं के कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। रंगिया की आठ गाँव पंचायतों में एक साथ आठ योजनाओं पर काम शुरू किया गया है।
बीते सोमवार को एक मांगलिक कार्यक्रम के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत इन योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ कमलपुर क्षेत्र के 862 परिवारों को एकसाथ नल द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी। मिली जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में इस मिशन के लिए केंद्रीय सरकार ने 26 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके लिए विधायक ने प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। कमलपुर के विधायक द्वारा उल्लेख करने के अनुसार इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में की थी।
प्रधानमंत्री सपनों की इस योजना से असम के प्रत्येक धरों में लोगों को 2024 तक शुद्ध पेयजल मिलेगा। इस मामले में, विधायका द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग की कामना की है। यहां तक कि स्थानीय लोगों को भी इस योजना को कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से काम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है। तभी यह योजना प्रभावी होगी। वहीं दूसरी ओर इस मिशन के जरिए लोग शुद्ध पेयजल के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारियों से खुद को बचा सकते है। विधायक कलिता ने आश्वासन दिया कि इस मिशन से हर घर पर हमेशा गुणवत्ता और आवश्यक मात्रा में पानी मिलेगा।
विधायक ने गाँव समितियों से योजना के सुचारू रूप से चलाने के लिए जिम्मेदारी से काम करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर रंगिया के महकमाधिपति आईएएस अधिकारी स्वप्निल पाल ने लोगों को स्वस्थ रखने के लिए जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से अब लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा।
सोमवार को जतीयाभांगरा में जलापूर्ति योजना के साथ शुभारंभ की गई अन्य योजनाओं में आल्टा जलापूर्ति योजना, हाबेरीकुरा जलापूर्ति योजना, आलेकजारी जलापूर्ति योजना, तुलामाटी जलापूर्ति योजना, मतकुची जलापूर्ति योजना, राइपाट सोनापुर जलापूर्ति योजना शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें