रंगिया में रेल विभाग में कार्यरत एक व्यक्ति की रहस्यमयी मौत - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया में रेल विभाग में कार्यरत एक व्यक्ति की रहस्यमयी मौत

 


अरुणा अग्रवाल


रंगिया। रंगिया रेलवे मांडलिक प्रबंधक कार्यालय के मांडलिक अभियंता (सामान्य) के अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के रेल कर्मचारी का शव मंगलवार को रंगिया के दोलोईगांव में एक परिवार के तालाब के बीच से बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक की हत्या कर तालाब के बीच में फेंका गया है। उक्त रेलवे कर्मचारी की पहचान उमेश डेका के रूप में हुई है।  बताया जा रहा है कि धेमाजी निवासी उमेश डेका आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण कर्ज में डूब गया था।  फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि किस परिस्थितियों में वह रंगिया शहर से दूर दोलोईगाँव में उपस्थित हुआ था। मंगलवार को सुबह एक स्थानीय व्यक्ति ने शव को देखने के तुरंत ही उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही पलों में यह बात चारों ओर फैल गई। घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृत व्यक्ति को बरामद किया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए जाने पर लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति द्वारा उसकी बेरहमी से हत्या कर पानी में फेंका गया है। रंगिया रेलवे कॉलोनी में रेलवे आवास पर रहने वाले मृतक डेका को उक्त दिन उसका वेतन होने के कारण उक्त वेतन के रुपये उसके पास होने की आशंका की गयी है। शक है कि इन रूपयों के लिए भी कोई बदमाश उसकी हत्या कर सकता है।  पुलिस द्वारा घटना के विषय में छानबीन शुरू कर दी गयी है।  पुलिस की जांच से असली रहस्य का खुलासा होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें