विधार्थियो के लिए स्पोकन इंग्लिश का पाठ्यक्रम - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

विधार्थियो के लिए स्पोकन इंग्लिश का पाठ्यक्रम

 


अमित नागोरी


गोलाघाट। गोलाघाट जिले के विद्यालय परी दर्शक कार्यालय और दी पिलर्स नामक एक गुट के सौजन्य से बीते 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन से स्पोकन इंग्लिश के एक महीने का ऑनलाइन माध्यम से एक पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया गया था। उक्क्त दिन गोलाघाट जिले के विद्यालय परिदर्शक कार्यालय के सभागृह में आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में स्पोकन इंग्लिश के उक्क्त पाठ्यक्रम वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सेबा के चेयरमैन रमेश जैन ने उद्घाटन किया । श्री जैन ने उक्क्त प्रदक्षेप की सराहना की । 


मालूम हो एक महीने तक चलने वाले उक्क्त कार्यक्रम को विद्यालय परिदर्शक कार्यालय के यू ट्यूब चैनल के माध्यम से तथा गोलाघाट जिला विद्यालय परिदर्शक कार्यालय के वेबसाइट में भी प्रसारित किया जाएगा । उक्क्त कार्यक्रम के सफल रूपायन हेतु 7 शिक्षक को जिम्मेदारी सौपी गयी है । ज्ञातव्य हो कि विगत वर्ष लोक डाउन के दरमियान गोलाघाट जिले के एक उद्यमी शिक्षकों के दल के सहयोग से 46 हज़ार छात्र छात्राओं को ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाया गया और सफलतापूर्वक परीक्षा भी आयोजित किया गया । 


वही भविष्य के कैरियर के लिए विद्यालयों में पाठदान के बाद 2 घण्टे का कैरियर गाइडेंस कोर्स भी शुरू किया गया है । सभी प्रादेशीकृत विद्यालय में स्मार्ट टी वी और प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालयों में अध्ययन के क्षेत्र में परिवर्तन लाया गया और इस संदर्भ में विद्यालय परिदर्शक डॉ समीरन बोरा के योगदान की सभी लोग सराहना कर रहे है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें