अमित नागोरी
गोलाघाट। गोलाघाट के मारवाड़ी समाज के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हाल ही में निमातिघाट में दो फेरी के दुखद दुर्घटना पर गम्भीर शोक व्यक्त किया है और पीड़ित लोग जो अस्पताल में भर्ती है के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इनमे गोलाघाट मारवाड़ी समेल्लन, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समेल्लन, मारवाड़ी युवा मंच, गोलाघाट गौशाला, अग्रवाल सभा, अग्रवाल युवा सभा, अग्रवाल महिला सभा, माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी महिला संगठन, माहेश्वरी युवा संगठन, दिगम्बर जैन समाज, ब्राह्मण सभा, श्याम परिवार के पदाधिकारियों ने शोक प्रकट किया है। गोलाघाट यूनाइटेड चैम्बर ऑफ कॉमर्स, असम चैम्बर ऑफ कॉमर्स गोलाघाट, जिला सँवादीक संस्था , रिलायंस सीनियर सेकंडरी स्कूल तथा श्री सत्य साईं विद्या विहार स्कूल आदि ने भी गहरा शोक प्रकट किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें