गुवाहाटी। दो पहिया वाहन चालकों खिलाफ एक दिन में 200 प्राथमिकी दर्ज किए जाने का मामला सामने आया है।
कामरूप (मेट्रो) जिला परिवहन (इंफोर्समेंट) विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक दिसम्बर से दो पहिया वाहन चालक और बैठने वाले दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य किए जाने के निर्देश दिए जाने के बाद भी कुछ लोग नियमों की ध्वज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर वाहन चला रहे हैं।
गुरुवार को राजधानी के गणेशगुरी और माछखोवा इलाके में बाइक और स्कूटी की चेकिंग के दौरान जिला परिवहन (इंफोर्समेंट) विभाग की टीम ने एक दिन के भीतर हेलमेट न पहनकर गाड़ी चलाने और बैठने वालों के खिलाफ 200 प्राथमिकी दर्ज किया है।
जिला परिवहन (इंफोर्समेंट) अधिकारी ने बताया कि यह अभियान कामरूप (मेट्रो) के विभिन्न हिस्सों में आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। हमारा मकसद है कि लोग अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट पहनकर बाइक, स्कूटी चलाएं। साथ ही पीछे बैठने वाला भी हेलमेट पहनकर यात्रा करे। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें