गुवाहाटी। असम सरकार के जलसंसाधन विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका ने गुरुवार जालुकबारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पांडू और लेंगा इलाके का भ्रमण कर विभागीय कामकाज का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के निर्देशानुसार मंत्री ने आज विभागीय अधिकारी के साथ पांडू घाट के निकट निर्माणाधीन स्लूईस गेट और लेंगा इलाके के नदी के तट कटाव का निरीक्षण किया। इस इलाके के लोगों को उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही तट कटाव का काम शुरू किया जाएगा।
मंत्री हज़ारिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगले डेढ़ महीने के अंदर नदी बांधों को पक्का करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस साल करीब 700 किमी नदी बांध को पक्का किया जाएगा और 300 किमी नए नदी बांध का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि असम सरकार आगामी चार साल के कार्यकाल में असम में बाढ़ की समस्या को नियंत्रित करने के लिए अहम कदम उठा रही है। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें