अमित नागोरी
आज गोलाघाट के समन्वय पथार में एक कार्यक्रम के तहत असम माइक्रो - फाइनेंस की प्रोत्साहन और राहत योजना 2021 का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में असम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और अभिवावक मंत्री केशव महंत , विशिष्ट अतिथि अजंता नियोग , कृषि मंत्री अतुल बोरा , विधायक बिश्वजीत फुकन के अलावा विभिन्न प्रशासनिय अधिकारी के साथ भाजपा - अगप नेता उपस्थित थे । असम दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन साउलूंग सुकाफा के फोटो के आगे दीप प्रज्वलन अभिवावक मंत्री केशव महंत ने किया । कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य जिला उपायुक्त मृगेश नारायण बरुवा ने किया । भाजपा सरकार द्वारा चुनाव के पहले किये गए वायदे की पूर्ति के उद्देश्य से उक्क्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान महिलाओं की सराहनीय उपस्थिति रही । प्रथम प्रजयाय में असम सरकार द्वारा गोलाघाट की 34162 महिलाओं
में प्रायः 90 लाख रुपये प्रदान करेगी जिसमे प्रत्येक महिला को 25000 रुपये का चेक दिया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन जिला जन सम्पर्क अधिकारी पोम्पी देवी ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें