अमित नागोरी
हेमो प्रोवा बालिका महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बिपुल चन्द्र भुइयाँ के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन महाविद्यालय के परिचलना समिति द्वारा शिक्षण मंडली , कार्यालय मंडली और विधार्थियो के संयुक्त सौजन्य से किया गया ।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के प्रवक्ताओं में डॉ दीपा फुकन बरुवा ( उपाध्यक्ष ) , डॉ गोकुल चन्द्र सैकिया ( अर्थनीति ) ; डॉ बुलबुली बरुवा ( राजनीति विज्ञान ) ; डॉ पलाश हैंडिक आई क्यों ए सी समन्वयक ; डॉ बिपुल कुमार राभा ; मोहेंद्र डोले ( इतिहास ) , डॉ अरुणिमा दास ( असमिया ) ; अजित लोयिंग , बिटुपन दास , और अन्यान्य कार्यालय अधिकारी उपस्थित थे और सभी ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए वक्तव्य प्रदान किया ।
इस मौके पर सभी ने डॉ भुइयाँ के कार्यभार की सराहना की और उन्हें एक कुशल और सक्षम व्यवस्थापक करार दिया ।
डॉ भुइयां सभी के उनके प्रति स्नेह को देखकर गदगद हो गए और कहा कि उनके कार्यकाल के सफलता के पीछे शिक्षण विभाग , गैर - शिक्षण स्टाफ, छात्रों और अन्य शुभचिंतको के बगैर सफल नही हो पाता और उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए इस समय को अपने जीवन का स्वर्णिम समय करार दिया ।
मालूम हो डॉ भुइयाँ 4/8/2016 को प्रधानाचार्य के रूप में कार्यकाल सम्भाला था । इससे पूर्व वे देबराज रॉय महाविद्यालय के गणित विभाग के एच ओ डी के पद पर थे ।
प्रदीप कुमार सैकिया ने सभापति का वक्तव्य दिया और डॉ बिपुल कुमार राभा ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें