ज्योति खाखोलिया
डिब्रूगढ़। चौथा असम प्रीमियर लीग चैंपियनशिप 4 दिसंबर से जालान नगर आउटडोर स्टेडियम में डिब्रूगढ़ जिला खेल संघ की पहल और असम क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से शुरू होगी। असम प्रीमियर लीग (एपीएल) ने असमिया क्रिकेट के संक्रमण और प्रतिभा खोज को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से एक नया आयाम लिया है। इस प्रतियोगिता के लिए कुल 75 लाख रुपये की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। उद्यमियों ने जानकारी दी है कि केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन और अंतिम मैच में मौजूद रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें