दयानंद सिंह
मोरानहाट। मोरान विधानसभा क्षेत्र के खोवांग के पास 2 नंबर माधकली में नवनिर्मित ज्योति-विष्णु सांस्कृतिक भवन सह सभागार का शुक्रवार को लोकार्पण किया गया।करीब एक वर्ष से लोकार्पण का बाट जोह रहा था ये सांस्कृतिक केंद्र।मोरान के विधायक चक्रधर गोगोई ने डिब्रूगढ़ के उपायुक्त विश्वजीत पेगु , जिला सांस्कृतिक संचालक अधिकारी, मोरान की चक्राधिकारी ,भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में फिता काटकर ज्योति-विष्णु सांस्कृतिक भवन का विधिवत लोकार्पण किया।लोकार्पण समारोह में विधायक ने बताया कि खोवांग अंचल के सांस्कृतिक विरासत को आगे बढाने में सहायता मिलेगी ।फिजुलखर्ची से लोग बचेंगे।संचालन समिति का गठन कर दिया गया है ,हर तरह की सहायता मुहैया कराई जाएगी। यह एक बहुमूल्य संपत्ति है, जनता को समर्पित करने के बाद आम जनता की जिम्मेवारी बनती है सुरक्षित रखने की।उपायुक्त विश्वजीत पेगु ने जिला प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं देते हुए यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें