प्रमोद बोडो के खिलाफ हाग्रामा की टिप्पणी निराधार- अरूप कुमार दे - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

प्रमोद बोडो के खिलाफ हाग्रामा की टिप्पणी निराधार- अरूप कुमार दे



कोकराझार (असम)। बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) सरकार के प्रवक्ता अरूप कुमार दे ने कहा है कि बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोडो के नेतृत्व वाली परिषद सरकार के विरूद्ध पूर्व बीटीसी प्रमुख और बीपीएफ के अध्यक्ष हग्रामा महिलारी ने जो टिप्पणी की है वह बेबुनियाद है इसमें कई भी सच्चाई नहीं है।

दे ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिलारी बीटीआर क्षेत्र में अपनी विभिन्न जनसभाओं में बीटीसी प्रमुख और परिषद सरकार के खिलाफ टिप्पणी करते रहे हैं, उनके आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

बीटीसी सरकार फिलहाल अच्छी स्थिति में है और आगे भी अपना कार्यकाल जारी रखेगी। प्रमोद बोडो की नेतृत्व वाली सरकार काम कर रही है और लोगों के लिए काम करती रहेगी।

हग्रामा ने आरोप लगाया है कि प्रमोद बोडो ने बीटीसी इलाके में रहने वाले गैर बोडो लोग जमीन खरीद-बेच नहीं सकते हैं। साथ ही टिप्पणी की थी कि सिर्फ आदिवासी लोग ही जमीन खरीद और बेच सकते हैं।

महिलारी ने यह भी कहा कि ' प्रमोद बोडो बीटीसी क्षेत्र में गैर-बोडो और बोडो के बीच अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि भूमि अधिकारों में कटौती की जा सके। महिलारी ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रमोद बोडो अपनी मर्जी से बीटीसी चला रहे हैं।

बीटीसी सरकार के प्रवक्ता अरूप कुमार दे ने कहा कि प्रमोद बोडो के खिलाफ महिलारी द्वारा की गई टिप्पणी पूरी तरह निराधार है। साथ ही कहा कि कुछ दिनों में बीपीएफ के कई और एमसीएलए भाजपा में शामिल होने जा रहें हैं और इसके बाद बोडोलैंड में बीपीएफ का अस्तित्व ख़त्म हो जाएगा। बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोडो के नेतृत्व वाली परिषद सरकार पर पूर्व बीटीसी प्रमुख और बीपीएफ के अध्यक्ष हग्रामा महिलारी टिप्पणी कर राजनीतिक मुनाफा लेना चाहते हैं।

प्रवक्ता दे ने बताया कि तमिलनाडु की अम्मा हॉस्पिटल के साथ परिषद सरकार का एक समझौता हुआ है, जिसमें बोडोलैंड के निवासियों की गंभीर बीमारियों का इलाज 50 प्रतिशत छूट के साथ होगा। अतः बोडोलैंडवासी विश्वास रखें बोडोलैंड का विकास होगा पर समय लगेगा। (हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें