गुवाहाटी। कामरूप (मेट्रो) जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर संपूर्ण शिक्षा अभियान कामरूप (मेट्रो) के सौजन्य से इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में प्रादेशीकृत सरकारी विद्यालय से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले गुवाहाटी अंध विद्यालय के दिव्यांग छात्र अमिनूल खान को अतिरिक्त जिला उपायुक्त सुस्वप्ना काकती ने एक स्मार्ट टीवी और एक प्रमाणपत्र के साथ ही प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने स्कूल स्तर पर दिव्यांग बच्चों को विशेष योगदान देने वाले बेलतला हाईस्कूल की शिक्षिका इला कलिता को प्रेरणा पुरस्कार से भी सम्मानित किया। इस अवसर पर कामरूप (मेट्रो) जिला के स्कूल निरीक्षक प्रसन्न बोरा ने कहा कि इस तरह के पुरस्कार विजेताओं से सभी को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। समग्र शिक्षा अभियान असम के राज्य स्तरीय पदाधिकारी इंदु सी दास ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्ण शिक्षा अभियान में असम के दिव्यांग बच्चों के लिए यात्रा सहित विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि हर कोई स्कूल स्तर पर सीखने में रुचि ले सके।
इस अवसर पर असम माध्यमिक शिक्षक एवं कर्मचारी परिषद के सचिव गोविंद कलिता, कामरूप (मेट्रो) के जिला अधिविद्या परिषद की सचिव पुरबी कलिता उपस्थित थीं। जिला योजना अधिकारी रंगमिलन अहमद की देखरेख में आयोजित समारोह में सम्मानित होने वालों में स्कूल के प्रधानाध्यापक, अभिभावक, विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अधिकारी के साथ ही विशेष शिक्षक शामिल रहे। बैठक के अंत में उपेन गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और बैठक में मौजूद सभी लोगों का आभार जताया।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें