गोलाघाट: नृत्यांजलि कला केंद्र के सांस्कृतिक संध्या - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गोलाघाट: नृत्यांजलि कला केंद्र के सांस्कृतिक संध्या







अमित नागोरी 


गोलाघाट।  हाल ही में देरगांव बोकाखात एवं कचारिहात नृत्यांजलि कला केंद्र के सौजन्य से स्वर्गीय बुद्धेश्वर बोरदोलय खेल मैदान में एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत 'एजाक जूनाकि झिलमिल ' नामक संस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । इस मौके पर ध्वजारोहण आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्णा राजखोवा द्वारा , दीप प्रज्वलन अजय भराली , शांतूमणि शर्मा , ओलंपिया भुइयां शर्मा ने किया ;  वही वृक्षारोपण प्रशांत डेका , प्रतियोगिता का अनावरण असम क्रिकेट संस्था के उपाध्यक्ष परीक्षित दत्ता ने किया । पश्चात चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । 


नृत्य प्रतियोगिता के (क) शाखा में मणिकर्णिका डेका प्रथम , निकिता बोरा द्वितीय एवं मेघरंजनी नाथ तृतीय रहे वही (ख) शाखा में सर्वश्रेष्ठ नृत्य कार ऋतुराज हजारीका , प्रथम अंकिता देवी , द्वितीय भैरव रिंकू बोरा एवं तृतीय अर्चित गोगोई रहे । फैशन प्रतियोगिता में प्रिंसी रॉय प्रिया विजेता , निकिता बोरा उपविजेता रही इसी प्रतियोगिता के द्वितीय शाखा में दीया छेत्री विजेता एवं दिघाई बोडो उपविजेता रही ।  लड़कों की शाखा में भार्गव रिंकू बुरा विजेता एवं कुणाल नाथ उपविजेता रहे । 


संध्या के वक्त दीप प्रज्वलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजन पंडित ने किया ।  इस मौके पर हास्य रस  नृपति उपाधि अभिनेता सिद्धार्थ शर्मा ( के के ) ;  संगीत रत्न आचूरज्य बोरपात्र (गायक) तथा जीवन साधना पुरस्कार लोक शिल्पी नरेंद्र नाथ बोरा एवं फ़िल्म निर्देशक तथा समाज सेवी दिनेश गोगोई को प्रदान किया गया । इसके साथ ही अलहाज राजू मनी हुसैन को कोविड-19 के दौरान प्रदान की सेवा हेतु मानव रतन उपाधि से नवाजा गया । 


नृत्यांजलि कला केंद्र की ओर से अध्यक्ष अनिल महंत साधारण सचिन शांतूमणि शर्मा , अमर बरुआ , ओलंपिया भुइयां शर्मा ; आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष पूर्ण राजखोवा , सचिव अजय भराली ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें